वाराणसी। विधानसभा चुनाव (UP Election) के सातवें एवं अंतिम चरण में वाराणसी सहित आसपास के जिलों में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र में चार दिन के लिए डेरा डाल दिया है।
कबीरचौरा स्थित कबीरमठ में ठहरीं प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार सुबह मठ के महंत विवेक दास से आर्शीवाद लिया और संतकबीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पूरे मठ परिसर को देखा।
इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ कबीरचौरा में रहने वाले लोगों के बीच पहुंचीं और उनसे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मत देने की अपील की।
प्रियंका गांधी कबीर चौरा गली में रहने वाले काशी के दिग्गज कलाकारों के घर पहुंचीं। इसके बाद वे विख्यात तबला वादक दिवंगत किशन महाराज के घर पहुंचीं और उनके पुत्र पूरण महाराज से मुलाकात करके हाल जाना।
भाजपा मेरे परिवार पर वार करती है, क्योंकि वह जानती है कि हम नहीं झुकेंगे : प्रियंका गांधी
इसके बाद प्रख्यात नृत्यांगना दिवंगत सितारा देवी के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मिलीं। इस दौरान कलाकारों ने प्रियंका को तबला और हारमोनियम पर ठुमरी, फाग आदि भी सुनाया। जनसम्पर्क के लिए निकलीं प्रियंका को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।