Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जनता ने हमें पार्टी के लिए नहीं देश के लिए भेजा है…’, बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi)ने बजट सत्र का माहौल सेट कर दिया है। सत्र की शुरुआत से पहले संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया। यहां तक कहा कि कुछ दलों ने फायदे के लिए संसद का दुरुपयोग किया। पिछले सत्र में पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। पीएम ने इस पर आज पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम की आवाज दबाने की कोशिश की गई मुझे ढाई घंटे तक बोलने नहीं दिया।

पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा कि हर देशवासी के लिए एक गर्व की बात है कि भारत बड़ी इकोनॉमी वाले देशों में तेज गति से आगे बढ़ने वाले देश है। गत तीन वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत में पॉजिटिव आउटलुक, निवेश और प्रदर्शन एक प्रकार से अवसरों की पीक पर है, ये अपने आप में भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव है।

संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘ये गर्व की बात है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी। मैं देश की जनता को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन है इसे जमीन पर लाओ। यह बजट अमृत काल के लिए महत्वपूर्ण बजट है। आज का बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 वर्षों की दिशा तय करेगा। यह बजट हमारे ‘विकसित भारत’ के सपने का भी मजबूत आधार बनेगा।’

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने आगे कहा, ‘मैं देश के सभी सांसदों से आग्रह करना चाहता हूं कि जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना लड़ना था लड़ लिया, लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि वे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर खुद को देश के प्रति समर्पित करें और अगले 4.5 वर्षों तक संसद के इस गरिमामय मंच का उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेलें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।’

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री (PM Modi)  ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि संसद के पहले सत्र में जिस सरकार को देश के 140 करोड़ लोगों ने बहुमत से चुना है, उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई। ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। देश की जनता ने हमें पार्टी के लिए नहीं देश के लिए भेजा है। ये संसद देश के लिए है, पार्टी के लिए नहीं।’

उन्होंने (PM Modi) कहा, ‘यह प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है। पिछले 3 वर्षों में हम 8 प्रतिशत की निरंतर वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहे हैं…”

Exit mobile version