Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैच से पहले आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने ग्राउंड पर किया ऐसा डांस

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)के 13वें सीजन (IPL 2020) के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शारजाह में खेले गए मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे।

इसके जवाब में पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल (नॉटआउट 61) और क्रिस गेल (53) रनों की पारी के चलते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान कोहली ने बल्ले के साथ इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया और 39 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली। विराट इस मैच की शुरुआत से पहले काफी लाइट मूड में नजर आए और उन्होंने कुछ जबर्दस्त डांस मूव्स किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

एंथम सॉन्ग लॉन्च होने पर शाहरुख खान ने की फैन्स से टीम को चीयर करने की अपील

विराट इस वीडियो के अंदर शारजाह में पंजाब के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले स्ट्रेचिंग करते हुए डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के दौरान काफी तरह के मूव्स किए हैं,जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। कोहली हमेशा ही से अपने डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं, वो आईपीएल के दौरान भी कई दफा क्रिस गेल के साथ भी डांस करते हुए दिखाई दे जाते हैं। कोहली के इस डांस का वीडियो ट्विटर पर कई लोगों का दिल जीत रहा है।

शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में आसरीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरोन फिंच(20) और देवदत पडीक्कल(18) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। अर्शदीप ने पडीक्कल को आउट करके बैंगलोर की टीम को पहला झटका दिया, इसके बाद फिंच अश्विन का शिकार बने। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने चार नंबर पर डिविलियर्स की जगह वॉशिंगटन सुंदर(13) को भेजा, हालांकि, वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।

नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए डिविलियर्स(2) बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कमाल नहीं दिखा पाए। आखिरी के ओवरों में क्रिस मोरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाए, जिसके चलते बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 171 रन बनाने में कामयाब रही। आरीसीबी की यह इस सीजन की 8वें मैच में तीसरी हार है। टीम का अगला मुकाबला शनिवार (17 अक्टूबर) को दुबई में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

Exit mobile version