नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली सीजन की पहली हार से घबराने की जरूरत नहीं है और टीम आईपीएल के अगले मुकाबले में जोरदार वापसी करेगी।
हैरिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले कहा हैरिस ने कहा कि पिछले मैच में उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने हैदराबाद से मिली 15 रनों की हार को लेकर कहा कि पिछले मैच में हमने कुछ खराब गेंदें डाली जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।
टीम हारी लेकिन रवींद्र जडेजा ने किया ऐसा कारनामा
सनराइजर्स की टीम ने विकटों के बीच में अच्छी रनिंग की जबकि हम ऐसा करने में असफल रहे। लेकिन 15 रनों का अंतर कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है।
गेंदबाजी कोच ने शनिवार को खेले जाने वाले मैच में अपने प्रतिद्वंदी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छे मुकाबले की उम्मीद जताई। दिल्ली और कोलकाता के बीच अभी तक 23 मैच हुए हैं जिसमें दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं और कोलकाता को 13 में हार मिली है।