नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र सोमवार यानि कल से शुरू हो रहा है। सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के बेहतर कामकाज के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो समूहों का गठन किया है. दोनों ग्रुप संसद सत्र के दौरान रोजाना मिलेंगे और कांग्रेस की सदन में रणनीति पर चर्चा करेंगे. दोनों समूहों के गठन का मकसद पार्टी के अंदर बेहतर रणनीति बनाने के साथ-साथ विपक्ष के सहयोगी दलों से भी बेहतर समन्वय स्थापित करना है.
दोनों समूह की संयुक्त बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में जरूरत पड़ने पर बुलाई जाएगी जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि दोनों सदनों में पार्टी एक ही मुद्दे पर अलग-अलग न दिखाई पड़े और कौन-कौन मुद्दे कब उठाए जाएं ये भी तय किया जा सके.
भारत-श्रीलंका पहला वनडे आज से होगा शुरू, मैच में बारिश डाल सकती है खलल
लोकसभा के लिए गठित ग्रुप में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन, डिप्टी नेता गौरव गोगोई, के सुरेश, मनीष तिवारी, शशि थरूर, रवनीत बिट्टू और मनिकम टैगोर शामिल है. जबकि राज्यसभा का ग्रुप विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गठित किया गया है. डिप्टी लीडर आनंद शर्मा, जयराम रमेश, अम्बिका सोनी, पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और के सी वेणुगोपाल समूह के सदस्यों में शामिल हैं.