Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘हसीन दिलरुबा’ के रिलीज से पहले तापसी ने फिल्म को लेकर किया खुलासा

Before the release of 'Haseen Dilruba', Taapsee revealed about the film

Before the release of 'Haseen Dilruba', Taapsee revealed about the film

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली मूवी ‘हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दे मूवी में तापसी के साथ विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे की मुख्य भूमिका होने वाली हैं। इस मूवी के ट्रेलर बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में डार्क ह्यूमर के साथ जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिलने वाला है। जिसमे तापसी के किरदार का नाम रानी कश्यप है जबकि रिशु के किरदार में विक्रांत मेस्सी हैं, जो तापसी के पति का किरदार निभा रहे है।

आदिपुरुष को लेकर बड़ी खबर, मेकर्स ने शूटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड की दमदार अदाकारा मानी जाने वालीं तापसी पहली बार इस तरह का किरदार करती हुई नज़र आने वाली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए वो पहली पसंद नहीं थीं।  एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘हसीन दिलरुबा एक ऐसी मूवी है कि जब मैंने पहली बार कनिका (मूवी की राइटर) से जिसका मूल विचार सुना था तभी ये जबरदस्त लगा था। दुर्भाग्य से मैं मूवी के लिए पहली पसंद नहीं थी और यह मेरे पास तब आई जब सारे विकल्प बंद हो चुके थे। वो कहते हैं ना कि अगर यह आपके लिए है तो यह आपके पास ही आएगी। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है।’

 

 

 

Exit mobile version