Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका दौरे से पहले सचिन ने राहुल द्राविड पर दिया बड़ा बयान…

Before the Sri Lanka tour, Sachin made a big statement on Rahul Dravid...

Before the Sri Lanka tour, Sachin made a big statement on Rahul Dravid...

भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन की कप्तानी में अगले महीने श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे। उसी समय 26 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही होगी। बीसीसीआई की चयन समिति ने श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्हें एक बार फिर से द्रविड़ का मार्गदर्शन मिलेगा। टीम इंडिया के दीवार के नाम से मशहूर द्रविड़ को अंडर-19 टीम और भारत-ए टीमों को कोचिंग देने का अनुभव है। साथ भारतीय क्रिकेट की विकासात्मक संस्कृति को बदलने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है।

24 जून को आसमान में दिखेगा स्ट्रॉबेरी मून, नजारा होगा बेहद शानदार

इस बीच, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेंदुलकर ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ‘इन खिलाड़ियों ने द्रविड़ के साथ काफी समय बिताए हैं और इसीलिए वे उन्हें काफी अच्छी से जानते हैं। एक कोच का काम टीम के अंदर और ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाए रखना होता है और राहुल ये काम जरूर करेंगे।’

 

Exit mobile version