Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP चुनाव से पहले BJP काटेगी विधायकों के टिकट, पार्टी ने तैयार किया फॉर्मूला

लखनऊ। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण का फार्मूला तय कर लिया है। पार्टी के फार्मूले के अनुसार, टिकट वितरण हुआ तो विधानसभा चुनाव-2022 में 150 से अधिक उम्मीदवार बदल जाएंगे। इनमें 2017 में चुनाव जीते और हारे उम्मीदवार भी शामिल है।

कई विधायकों पर गिरेगी गाज

जानकारी के मुताबिक, साढ़े चार साल तक संगठन व सरकार की गतिविधियों में निष्क्रिय रहने वाले विधायकों का टिकट कटेगा। वहीं, साढ़े चार साल में समय-समय पर अनर्गल बयानबाजी कर संगठन और सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायकों पर भी गाज गिरेगी। गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट भी कटेगा।

जिन विधायकों से स्थानीय जनता, कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी नाराज है उनकी जगह नए चेहरे को मौका देने से फायदा होगा। साथ ही जिन विधायकों पर समय-समय पर अलग-अलग तरह के आरोप लगते रहे हैं उन विधायकों को भी टिकट देने से पार्टी परहेज करेगी। विधानसभा चुनाव 2017 में ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारने का जोखिम मोल लेने से पार्टी बचेगी।

नीट परीक्षा स्थगित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्र

नड्डा-सीएम योगी जुटे

जानकारी के अनुसार, प्रत्याशी चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के स्तर पर भी विभिन्न एजेंसी के जरिये सर्वे कराया जा रहा है। इधर, सीएम योगी जिलों का दौरा कर चुनावी फीडबैक लेने के अलावा विभिन्न स्तर से सर्वे करा रहे हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट बैंक के साथ 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा उम्मीदवारों के चयन में फूंक-फूंक कर कदम रखेगी। एक-एक सीट पर चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए प्रत्याशी चयन किया जाएगा।

प्रत्याशी चयन के लिए हर संगठनात्मक जिले से उनके क्षेत्राधिकार की सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल मंगाया जाएगा। वहीं, क्षेत्रीय टीमों से भी तीन-तीन नामों का पैनल मंगाया जाएगा।

क्षेत्र व जिलों से आए पैनल पर मंथन कर सीएम योगी, बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उप सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की कमेटी तीन-तीन नामों का पैनल तैयार करेगी। कमेटी की ओर से हर सीट के लिए वरीयता के क्रम में दो से तीन नाम का पैनल तैयार कर पार्टी के संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।

Exit mobile version