Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

गोरखपुर। 18वीं विधानसभा के लिए छठे चरण का मतदान जनपद शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मतदान किया। इससे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) में पूजा-अर्चना की थी।

मीडिया से रुबरू हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सुरक्षा,विकास और सुशासन के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। राष्ट्रवाद और सुशासन को और प्रखर बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान अब निर्णायक चरण में पहुंच चुका है। आपने पिछले पांच सालों में विकास परियोजनाओं को देखा है।

भाजपा का बुलडोजर बोलता नहीं, माफिया की बोलती बंद करता है : सीएम योगी

एम्स के उद्घाटन से लेकर कुशीनगर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक। अब समय हममें और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के बीच चुनाव करने का। आपका एक वोट उप्र को भारत की नंबर एक अर्थव्यवस्था बना देगा।

उन्होंने जनता से अपील की है कि पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लेकर लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए।

Exit mobile version