Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेगूसराय : स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौके पर ही मौत, एक घायल

सड़क हादसा

कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई, दो सगे भाइयों की मौत

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि कासिमपुर गांव के आजादनगर टोला में शनिवार की देर रात श्राद्धकर्म के अवसर पर भोज का आयोजन किया गया था। इसी दौरान दही खत्म हो गया।

आरजेडी अध्यक्ष लालू का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार

स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग दही लेकर लौट रहे थे तभी लाखो पेट्रोल पंप के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान कासिमपुर गांव के आजाद नगर निवासी चीकू कुमार, निरंजन राय के पुत्र पंकज कुमार, भगवानपुर गांव निवासी राजकुमार महतो के पुत्र बमबम महतो के रूप में की गयी है। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Exit mobile version