देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार यानी 11 जून को भव्य समारोह में बीइंग म्यूजिक रिकॉर्ड्स (Being Musical Records) कंपनी के बैनर तले बने गाने ‘जीत जाएगा हिन्दुस्तान’ (Jeet Jayega Hindustan) को लॉन्च किया गया था। तेजी से उभरती हुई कंपनी इंडीपॉप पंजाबी गानों को लॉन्च करने के साथ ही प्रतिभाशाली संगीतकारों और कलाकारों को मौका देगी और इसके साथ ही कंपनी इवेंट मैनेजमेंट के फील्ड में भी सक्रिय रहेगी।
बीइंग म्यूजिक रिकॉर्ड ने इस गाने को यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज कर दिया है। ‘जीत जाएगा हिन्दुस्तान’ गाने पर बीइंग म्यूजिक रिकॉर्ड की टीम की मेहनत खूब दिख रही है। गाने को लोग काफी सराह रहे हैं। यह एक मधुर गाना है, जिसके शब्दों में देशभक्ति झलक रही है। यह गाना सही मायने में आपके दिल को छू लेता है और इसके हर बोल में आपको देशप्रेम का एहसास होता है।
नीलकमल सिंह का नया गाना ‘होई प्यार ना दोबारा’ ने मचाया मचाया कहर
इस गाने के लॉन्च होने की जानकारी देते हुए बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड के फाउंडर आकाश कुमार और शशांक शमियार ने बताया कि इस गाने में कोरोना वायरस से जंग जीतकर आए और लड़ रहे लोगों का संघर्ष बयां हुआ है, इसलिए हमने गाने का टाइटल ‘जीत जाएगा हिंदुस्तान’ रखा है। गाने को बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दीप मनी और दिल्ली वॉइस के गौरव कुमार ने लॉन्च किया है। दीप मनी और गौरव कुमार का कहना है कि बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड ने जो गाना लॉन्च किया है, वह काफी अच्छा है और लोगों को काफी पसंद आएगा।