नई दिल्ली। ITBP के कॉम्बैट यूनिट K9s में बुधवार को 16 नए डॉग मेंबर्स शामिल किए गए। पहली बार ऐसा हुआ है कि इन डॉग्स को भारतीय और लद्दाख क्षेत्र के प्रचलित नाम दिए हैं। ITBP के डीआईजी एस नटराजन ने कहा- हमने इस स्क्वॉड के मेंबर्स का नाम उन स्थानों के नाम पर रखा है, जहां ITBP की तैनाती है। डॉग्स के फादर का नाम गाला है। ये दो मांओं की संतान हैं। इनके नाम ओल्गा और ओलेशिया है।
कुवैत 2 जनवरी से फिर से शुरू करेगा उड़ान सेवा
डॉग्स के नाम हैं- ससोमा, दौलत, श्योक, चेन्चिनो, गलवान, अनिला, चुंग थुंग, मुखपरी, युलु, सुल्तान चुक्सु, साशेर, सिरिजल, चार्डिंग, इमिस, चिप चाप और रेजांग। इनमें से ज्यादातर नाम वे हैं जहां ITBP की तैनाती है। अब इस बल के जवान गर्व से इनके नाम ले सकेंगे, क्योंकि यह नाम उनकी रगों में बहते रहे हैं। ITBP का कहना है कि अगले डॉग बैच के सदस्यों का नामकरण भी इसी तरह किया जाएगा। यह उन लोगों के प्रति सम्मान भी है जो वहां तैनात हैं।
वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे अन्नदाता, बोले- कानून वापस लेने से होगी बात शुरू
भारत और चीन के बीच 3488 किलोमीटर लंबी सीमा है। यह काराकोरम से जेचाप तक है। अमेरिका ने 2011 में जब ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराने के लिए कमांडो ऑपरेशन किया था, तब इन डॉग्स ने इस आतंकी सरगना को खोजने में बड़ा रोल प्ले किया था। इसलिए बेल्जियन डॉग्स की इस ब्रीड को ‘ओसामा हंटर्स’ भी कहा जाता है। यह पहली बार है जब इन्हे देश के नाम दिए गए हैं।