नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indains) के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 60) और सूर्यकुमार यादव (40) के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी इस पारी के बाद स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने फॉर्म में आने में देरी कर दी।
मुंबई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने के बाद स्टोक्स ने कहा, ‘ सच बोलो तो कुछ हद तक कड़वापन है, बहुत समय लगा मुझे टीम के लिए ऐसी पारी खेलने में। मैं प्रेफर करता अगर यह मुझे यह फॉर्म दो या तीन मैच पहले मिल गई होती, जब हमारी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं थी।
फॉर्म में लौटना हमेशा ही अच्छा होता है। हमारे आज एक नतीजे की जरूरत थी, तो यह एक शनदार जीत है। कल की ट्रेनिंग मेरे लिए अबतक की यहां पर की गई सबसे बेस्ट ट्रेनिंग थी। मैं इस मैच में बाकी मैचों के मुकाबले ज्यादा कॉन्फि़डेंस के साथ मैदान पर उतरा था। बीच के ओवरों में बल्लेबाजी कर और आखिरी में टीम को जीत दिलाने के बाद मुझे काफई अच्छा लगा।’