नई दिल्ली| लगातार हार से परेशान हो चुकी राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में बेन स्टोक्स की टीम में वापसी से वे जीत की राह पर लौटेंगे। राजस्थान प्वाइंट टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है जिसने दो जीत के बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है।
वहीं सनराजइर्स ने छह में से तीन जीत मैच जीते हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। स्टोक्स का जरूरी क्वारंटाइन शनिवार को पूरा हो जाएगा। उनकी गैर मौजूदगी में टीम का संतुलन बिगड़ा है और अभी तक सही संयोजन नहीं मिल सका है।
दिल्ली विश्वविद्यालय 12 अक्तूबर से शुरू होगी दाखिले की दौड़
दूसरी ओर सनराइजर्स ने लगातार पराजयों के बाद पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और स्पिनर राशिद खान के उम्दा प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया था। सनराइजर्स के लिए पंजाब के खिलाफ बेयरस्टो ने 55 गेंद में 97 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की।
अभी तक 227 रन बना चुके कप्तान डेविड वॉर्नर अपना अच्छा फॉर्म कायम रखना चाहेंगे जिन्होंने पिछले मैच में 40 गेंद में 52 रन बनाए। मनीष पांडे और केन विलियमसन पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं।