Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम आवास के लाभार्थी ने किया आत्मदाह का प्रयास

Murder

Burnt Alive

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह (Self-Immolation) करने का प्रयास किया।

सूत्रों के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीह अशोकपुर चाचू सराय निवासी जुबेर बकई की पत्नी जाहिदा खातून के नाम से प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। उसे प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिये पहली किस्त के रूप में 22 सितंबर 2023 को 40 हजार रुपये मिले, जिससे उन्होंने निर्माण करवाया।

पहली किस्त के निर्माण के बाद पीड़ित जुबेर लगातार उसकी जियो टैगिंग करवाने के लिये आलाधिकारियों के पास दौड़ रहा था, ताकि उसकी अगली किस्त आ सके। लेकिन काफी दिनों तक अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी उसके निर्माण की जियो टैगिंग नहीं कराई गई।

इससे आहत होकर उसने जिलाधिकारी कार्यालय पर तेल छिड़ककर खुद को आग (Self-Immolation) के हवाले कर दिया। आग लगाते ही डीएम कार्यालय पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह पीड़ित की आग बुझाई और उसे आनन-फानन में वहां से हटवाया। हालांकि जब तक सुरक्षाकर्मी आग बुझाते, तब तक पीड़ित झुलस गया था।

फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पीड़ित और उसके परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version