Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में लगा ले ये जादुई पौधा, नहीं होगी धन की कमी

Jade Plant

Jade Plant

आजकल घर में मनी प्लांट की जगह जेड प्लांट (Jade Plant) लगाने का प्रचलन बढ़ गया है। यह लगता भी बहुत सुंदर है और इसकी देखरेख करने की ज्यादा जरूरत भी नहीं होती है। यह प्लांट यदि आपने घर के रूम या गैलरी में लगा लिया तो यह बहुत ही फायदा देगा। इस पौधे का नाम है क्रसुला ओवाटा भी है। अंग्रेज़ी में इसे जेड प्लांट (Jade Plant) , फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनीप्लांट भी कहते हैं। भारत में इस प्लांट को कुबेराशी प्लांट कहते हैं। वास्तु शास्त्र एवं फेंगशुई में इसका खासा महत्व माना गया।

धन को करता आकर्षित

इसे धन को आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता है। इसे लगा लिया तो धनवान बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

पॉजिटिव ऊर्जा

फेंगशुई अनुसार जेड प्लांट (Jade Plant)  अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। यह सकारात्मक उर्जा का संचारण करता है।

यह हवा को शुद्ध करता

इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखना चाहिए या गैलरी में वहां रखें जहां से सूर्य का प्रकाश इस पर पड़े।

भाग्य को जगाता है

घर के लिविंग रूम में लगाने से खासकर दक्षिण पूर्व यानी आग्नेय कोण में लगाने से यह भाग्य और धन को आकर्षि करता है।

बरकत देता

किचन में लगाने से यह पॉजिटिव ऊर्जा के साथ धन धान्य में बरकत बनाकर रखता है।

ऐसे करें देखभाल

यह छोटा-सा गहरे हरे रंग मखमली पौधा का होता है। इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह घास की तरह फैलावदार होता है। इसका पौधा खरीदकर लाएं और किसी गमले या जमीन में लगा दें। इसे लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती क्यों यह अपने आप फैल जाता है। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्‍यकता नहीं रहती है। आप इसे सप्ताह में 3-4 बार ही पानी देते रहेंगे तो भी यह अच्‍छे से फैल जाएगा।

Exit mobile version