कोलकाता। अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। शाह 10.45 बजे कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम यानी स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर गए।
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार, 1.45 लाख कालकवलित
उन्होंने यहां स्वामी विवेकानंद व उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा, ‘आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है।
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार, 1.45 लाख कालकवलित
शाह कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे मेदिनीपुर पहुंचेंगे, वहां सिद्देश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 01:15 बजे मेदिनीपुर के ही देवी महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर 01:15 बजे मेदीनीपुर के बेलीजुरी गांव में किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे मेदिनापुर कालेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे, उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे कोलकाता वापस लौट आएंगे।