Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल : रैली में बोले बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष- खत्म हो गया कोरोना

दिलीप घोष

दिलीप घोष

कोलकाता। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने घोषणा की है कि “कोरोना खत्म हो गया है!” बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने बुधवार को हुगली में एक रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए यह सनसनीखेज दावा किया है।

उनकी बात सुनने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ से खुश होकर दिलीप घोष ने कहा, “दीदी के भाई यहां भीड़ देखकर बीमार महसूस कर रहे हैं… कोरोना के डर से नहीं बल्कि बीजेपी के डर से! कोरोना खत्म हो गया है! दीदी बेकार में लॉकडाउन कर रही हैं, ताकि बीजेपी बैठकें और रैलियां न कर सके।”

बीजेपी सांसद ने अपने भाषण में आगे कहा, “लेकिन दोस्तों, हम जहां कहीं भी जाते हैं, यह खुद-ब-खुद ही एक रैली में बदल जाता है।” कोरोना महामारी से जुड़ी दिलीप घोष की ये टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब भारत में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 95,735 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। बुधवार को बंगाल में 3107 नए मामले दर्ज किए गए और राज्य में 53 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटों में 96 हजार 551 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 1209 की मौत

दिलीप घोष जिस जिले में अपनी सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, उसमें बंगाल में कोरोना के मामलों की पांचवीं सबसे बड़ी संख्या है।

बुधवार की रैली में घोष के आसपास हुगली की बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी भी नजर आ रही थीं जो खुद जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।

Exit mobile version