पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। तीनों सीटों में भवानीपुर एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है।
भवानीपुर सीट में तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बड़ी बढ़त बना ली है। सीएम ममता अब 4600 वोटों से भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से आगे हो गई हैं।
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी या नहीं।
NEET PG 2021 की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर बोर्ड
बता दें कि भवानीपुर के अलावा बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आएंगे।
भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी की बढ़त बरकरार हैं। इस बीच TMC कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।