Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, TMC पर लगा आरोप

Suicide

Suicide

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में लगातार हिंसा की खबर आ रही है। गुरुवार को नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है। बता दें कि आज ही नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी की है। खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर है।

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण उनके कार्यकर्ता उदय शंकर ने खुदकुशी कर ली है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।  इस घटना के बाद लोगों ने यहां पर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है।

बंगाल चुनाव: BJP नेता की कार में तोडफोड, TMC वर्करों ने की पोलिंग एजेंट की पिटाई 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। आज कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन इनमें सबसे अहम सीट नंदीग्राम की ही है। नंदीग्राम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।

दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही गुरुवार सुबह से ही नंदीग्राम में हिंसा की खबरें आ रही हैं। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया, कुछ जगह मारपीट भी की गई। टीएमसी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भी की गई है और कई जगह पर ईवीएम में गड़बड़ी समेत अन्य शिकायतों को रखा गया है।

Exit mobile version