Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल चुनाव: TMC कार्यकर्ता की हत्या, आठ लोग गिरफ्तार

murder

murder

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। लेकिन मतदान से पहले बुधवार को यहां केशपुर में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने उनके कार्यकर्ता के घर में हमला किया था।

जानकारी के मुताबिक, 40 साल से उत्तम दोलाई की केशपुर के हरिहरचाक इलाके में हत्या की गई। इस मामले में गुरुवार सुबह तक पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बंगाल चुनाव: BJP नेता की कार में तोडफोड, TMC वर्करों ने की पोलिंग एजेंट की पिटाई 

टीएमसी का आरोप है कि बीते दिन जब उत्तम दोलाई अपने घर में खाना खा रहे थे, तब बीजेपी के कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। उनके पेट में चाकू मारा गया, जिसके बाग उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद से ही केशपुर इलाके में तनाव का माहौल है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। गुरुवार सुबह जब इलाके में मतदान शुरू हुआ, तब भी यहां पर अनबन की खबरें आती रहीं।

बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, TMC पर लगा आरोप

गुरुवार सुबह ही केशपुर में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की गाड़ी पर हमला किया गया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। बीजेपी नेता ने बाद में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की है।

आपको बता दें कि इस इलाके में जब पहले चरण का मतदान था, तब एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। अब दूसरे चरण में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की गई है। दूसरे चरण के मतदान के वक्त गुरुवार सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में तनाव की खबरें हैं।

Exit mobile version