Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल : राज्य सचिवालय में सैनिटाइजेशन के चलते दो दिन बंद रहेगा ऑफिस

बंगाल में दो दिन बंद रहेगा सचिवालय

बंगाल में दो दिन बंद रहेगा सचिवालय

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय नाबन्ना को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। हावड़ा में स्थित इस सचिवालय में 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस वजह से दो दिनों के लिए यहां कामकाज बंद रहेगा।

इसके अलावा राइटर्स बिल्डिंग में भी सैनिटाइजेशन का काम होगा। इस वजह से यहां भी कामकाज बंद रहेगा। बता दें कि अभी बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी इस दौरान तीन दिनों के मिदनापुर दौरे पर हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सैनिटाइजेशन की वजह से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नाबन्ना नहीं आने को कहा गया है। बता दें कि नाबन्ना को पहली बार वर्किंग डे के दिन बंद किया जा रहा है।

इधर बीजेपी के प्रदर्शन से निपटने के लिए राज्य प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है। ताकि बीजेपी की रैली सचिवालय तक न पहुंच पाए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपाल पुंडीर का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक की लहर

नाबन्ना की ओर आ रहे रास्तों पर 5 डीआईजी स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जबकि 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

कलराज मिश्र : अर्थव्यवस्थाओं के लिए शिक्षा में गुणवत्ता और अनुसंधान को बढ़ावा की जरूरत

इसके अलावा वाटर कैनन, आंसू गैस का भी इंतजाम किया गया है। प्रशासन किसी हालत में बीजेपी के रैली को सचिवालय तक नहीं आने देना चाहती है।

Exit mobile version