पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में उत्तर 24 परगना जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीबीआई अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। चुनाव बाद हिंसक घटनाओं काे लेकर सीबीआई अब तक 34 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है।
एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 02 मई को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता की मां की हत्या के आरोपित रतन हल्दर को जगदल इलाके से पकड़ा गया है। इससे पूर्व सीबीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 28 अगस्त को नदिया जिले से विजय घोष तथा आसिमा घोष को गिरफ्तार किया था।
विधानसभा में मिली गुप्त सुरंग, इस काम के लिए होता था इसका इस्तेमाल
बीरभूम जिले में हिंसा के एक अन्य मामले में सीबीआई गुरुवार को पहला आरोपपत्र भी दायर कर चुकी है। हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों की जांच हाई कोर्ट के आदेश से सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने पहली बार आरोपपत्र दायर कर चुकी है। रामपुरहाट कोर्ट में सीबीआई ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो लोगों लोगों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया है।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने 19 अगस्त को चुनाव बाद हुई हिंसक घटनाओं में हत्या और बलात्कार के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। जांच एजेंसी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में अब तक 34 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है।