Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल का ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देना नहीं चलेगा : ममता

formation of Bengal Legislative Council

formation of Bengal Legislative Council

कोरोना महामारी के संकट में उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन आपूर्ति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तल्ख हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर बंगाल को ऑक्सीजन की आपूर्ति क्यों नहीं की गई?

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा है। चुनाव के समय बंगाल का वोट चाहिए, लेकिन ऑक्सीजन भाजपा शासित राज्यों को दिया जा रहा है। बंगाल को ऑक्सीजन कहां से मिलेगा? हम भिखारी नहीं हैं।

दुर्गापुर में संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार को दोषी करार दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ऑक्सीजन की कमी और कोविड परिस्थिति को लेकर देश के कई राज्यों के साथ बैठक की थी। बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित नहीं किया गया था। हालांकि ममता बनर्जी ने कहा कि यदि उन्हें बुलाया जाता, तो वे बैठक में अवश्य जातीं।

वर्चुअल रैली में पीएम मोदी में बोले- सुबह से कोरोना मीटिंग में व्यस्त था

ममता बनर्जी ने कहा कि पहले सेल केवल बंगाल को ऑक्सीजन देता था, लेकिन बंगाल का ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों को दे दिया जा रहा है, ताकि बंगाल में अभाव हो। बंगाल से ऑक्सीजन क्यों लेकर चले जाएंगे। मेरा ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देना नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण पूरे देश में कोविड महामारी की यह स्थिति हुई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने साल 2020 में ऑक्सीजन की प्लानिंग के लिए कहा था, लेकिन हमें नहीं बताया गया है। अब औद्योगिक काम के लिए इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन को लिया जा रहा है।

लखनऊ के लिए रवाना हुई Oxygen एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया ग्रीन कॉरीडोर

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में फिलहाल लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन करना कोई समाधान नहीं है। राज्य सरकार पहली बार कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने में सफल रही थी। इस बार भी सफल रहेगी। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को राजधर्म पालन करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने सभी डीएम और एसपी को बदल दिया है, लेकिन सरकारी अधिकारियों को राजधर्म का पालन करना चाहिए।

Exit mobile version