Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेंगलुरू हिंसा : दंगाइयों की संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

बेंगलुरू हिंसा

बेंगलुरू हिंसा : दंगाइयों की संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

बेंगलुरु। मंगलवार रात हुए दंगों में मची तबाही के बीच 3 लोगों की माैत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। दंगाइयों ने असंख्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया वहीं करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस सारे नुकसान के बाद दंगाइयों पर नकेल के लिए कर्नाटक सरकार योगी माडल अपनाने जा रही है। गृह मंत्री बीएस बोम्मई ने घोषणा की कि दंगाइयों से उन्हीं की प्रॉपर्टी बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे सीएए हिंसा के बवालियों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वसूली की थी।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार आइसोलेशन में

बोम्मई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि हिंसा से जहां सार्वजनिक क्षति हुई हो, इसे उन्हीं व्यक्तियों से वसूला जाना है, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। हम उन व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं और नुकसान का आंकलन कर रहे हैं, साजिश का खुलासा होगा, मेरा काम सही दोषियों को ढूंढना है। उन्हें सजा दी जाएगी।

कांग्रेस विधायक के एक कथित रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। बंगलूरू के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि पुलिस की गोलीबारी में तीन लोग मारे गए। इस घटना में 50 से अधिक पुलिस वाले घायल हो गए हैं।

घटनास्थल पर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बंगलुरू के पुलाकेशी नगर में हुई हिंसा के मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंत ने बताया कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट डालने वाले नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की।

मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी, इन राज्यों में खतरा

बेंगलुरु में उग्र भीड़ ने रात की हिंसा में बड़े पैमाने पर गाड़‍ियों में भी आगजनी की। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हिंसा के बाद बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है।

कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने कहा कि दंगे सुनियोजित थे। संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। 300 से ज्यादा गाड़ियां जलाई गईं। हमारे पास कुछ संदिग्ध हैं, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। हम यूपी की तरह दंगा करने वालों से नुकसान की वसूली करेंगे।

Exit mobile version