Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेनीवाल का पलटवार, कहा- किसान आंदोलन भाजपा को दो सीट पर लाकर छोड़ेगा

hanuman beniwal

हनुमान बेनीवाल ने छोड़ा एनडीए का साथ

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के किसान आंदोलन पर दिये बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह आंदोलन भाजपा को दो सीट पर लाकर छोड़ेगा।

श्री बेनीवाल ने भाजपा सांसद जसकौर मीणा एवं भाजपा विधायक मदन दिलावर के किसान आंदोलन को लेकर दिये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में आज कहा कि इन नेताओं को धरातल की जानकारी नहीं है। इन लोगों को मौके पर जाकर देखना चाहिए कि आंदोलन कर रहे किसान वहां चिकन बिरयानी खा रहे हैं या खुद खाना बनाकर पेटभर रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन और कौन दस्तावेज होंगे जरूरी

उन्होंने इन नेताओं को केवल सिंबल के नेता बताते हुए कहा कि ये पार्टी बनाकर चुनाव लड़ते, तब उन्हें पता लगता कि चुनाव क्या होता है। ऐसे नेताओं को इलाज की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों तरफ कई राज्यों में आंदोलन चल रहा है और यह जनआंदोलन बन चुका है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। देश के अन्नदाताओं के आंदोलन को लेकर नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी करना यह साबित करता है कि ऐसे नेताओं को किसानों से कोई मतलब नही है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलना भाजपा को दो सीट पर लाकर छोड़ेगा। इस तरह की बयानबाजी से इन नेताओं को बाज आना चाहिए।

बर्ड फ्लू की बढ़ी दहशत : लखनऊ चिड़ियाघर भी किया गया बंद

श्री बेनीवाल ने कहा कि आंदोलन के दौरान पचास से ज्यादा किसानों ने शहादत दी है। झूठी लोकप्रियता एवं अखबारों में छपने के लिए ये नेता ऐसी अनर्गल बयानबाजी कर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को छपास रोग हो गया हैं।

Exit mobile version