नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी और बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने बड़े खास तरीके से अनन्या को विश किया है। सुहाना ने एक मस्ती भरा थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनन्या ने खेल-खेल में बताया है कि उन्हें आजतक ‘रिजेक्शन’ नहीं मिला है।
स्वरा भास्कर ने ड्रिंक करने के बाद शाहरुख खान को कर दिया था परेशान
दरअसल, सुहाना ने सोशल मीडिया पर अनन्या के साथ बनाया एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके साथ शनाया कपूर और छोटे भाई अबराम खान भी दिख रहे हैं। ये सभी लोग एक क्वेश्चन्स गेम खेल रहे हैं। इसमें उनसे कहा गया है कि अगर जिन्दगी में उन्हें कभी रिजेक्ट किया गया है तो अपनी एक उंगली नीचे करें।
जिसके बाद सुहाना, अबराम और शनाया अपनी-अपनी एक उंगली नीचे कर लेते हैं, लेकिन अनन्या नहीं करती हैं। इसपर सुहाना ने लिखा है, “एक सात साल के बच्चे तक को रिजेक्ट किया जा चुका है, लेकिन 22 साल की अनन्या को नहीं, प्लीज हमें सिखाएं कैसे?”
सुहाना ने इसके अलावा एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में शनाया, अनन्या और सुहाना एक पार्टी में ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। कैप्शन देते हुए सुहाना ने लिखा है, “लव यू फॉरेवर”।