Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनतेरस-दिवाली से पहले सॉवरेन बॉन्ड में निवेश का बेहतरीन मौका

gold rate

gold rate

नई दिल्ली| धनतेरस-दिवाली के मौके पर आप मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीद सकते हैं। नौ नवंबर यानी सोमवार से सरकार एक बार फिर आपको सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश का मौका दे रही है। छोटी दिवाली यानी 13 नवंबर तक आपके पास मार्केट रेट से सस्ता सोना खरीदने का बेहतरीन मौका है। हालांकि यह गोल्ड फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा।

गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त के लिए 5,177 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया गया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने कहा, गोल्ड बॉन्ड के लिए इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा 999 शुद्धता के सोने के प्रकाशित सामान्य औसत बंद भाव पर आधारित है। इसके तहत दाम 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है।

मधुबनी की बेनीपट्टी सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार नीरज झा का निधन, थे कोरोना पॉजिटिव

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020- 21 की आठवीं शृंखला के लिए आवेदन नौ से 13 नवंबर 2020 के बीच स्वीकार किए जाएंगे। बता दें शकुवार को सर्राफा बाजार सोने का औसत भाव 52,473 रुपये पर बंद हुआ। यानी अगर आप सोमवार को आवेदन करते हैं तो आपको सीधे-सीधे 703 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना मिलेगा।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ विचार विमर्श के बाद यह तय किया है कि गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी। ऐसे निवेशकों को आवेदन के साथ भुगतान भी डिजिटल तरीके से ही करना होगा।

Exit mobile version