Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MANIT में कैंपस प्लेसमेंट पर 20 लाख घट गया बेस्ट पैकेज

placement

placement

भोपाल| जॉब प्लेसमेंट पर कोरोना का बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस बार मैनिट ( Manit – Maulana Azad National Institute of Technology) में माइक्रोसॉफ्ट, लुईस, सर्विस नाऊ, जमेटो, फ्लिपकार्ट, सेमसंग, नोकिया जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए नहीं आई हैं। वहीं 1200 में से 222 स्टूडेंट्स ही कंपनियों में प्लेसमेंट हो पाए हैं।

इसमें पीपीओ (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) पर प्लेस्ड स्टूडेंट भी शामिल हैं। इस बार अब तक अधिकतम 27 लाख सालाना पैकेज रहा है। जबकि पिछले साल का अधिकतम पैकेज 47 लाख था। वहीं जो कंपनियां पिछले साल तक 10 छात्र को जॉब ऑफर करती थीं, वह इस बार 2 से 3 छात्र को ही चयन कर रहीं हैं।

राजस्थान प्राध्यापक विद्यालय भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

मैनिट में अब तक करीब 50 कंपनियां ही आ सकी हैं। जिन्होंने 222 स्टूडेंट्स का चयन वर्चुअल प्लेसमेंट एक्टिवटी के माध्यम से किया है। पिछले साल अब तक 650 से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. अरुणा सक्सेना का कहना है कि कोरोना का बहुत असर हुआ है। इस बार प्लेसमेंट 25 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच सका है। इसकी वजह यह है कि बड़ी कंपनियों ने प्लेसमेंट गतिविधियां रोक रखी हैं।

Exit mobile version