Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली और शब-ए-बारात के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं : रविन्द्र माॅदड़, डीएम

Ravindra Kumar Mandad-DM

Ravindra Kumar Mandad-DM

रामपुर। (मुजाहिद ख़ान): जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार माॅदड़ ने होली और शबे बारात के पर्व को लेकर दिए संदेश में होली व शबे बरात के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि बहुत ही हर्षोल्लास के साथ में आप अपने त्यौहार को मनाएं और आपस में भाईचारे की भावना के साथ में और सभी लोगों को साथ में लेकर त्योहार मनाना चाहिए।

साथ ही साथ अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क आदि का जो कोविड-19 का प्रोटोकॉल है उसका आप सभी लोग अनुपालन करें।

साथ ही जो लोग जिसके साथ रंग खेलना चाहते हैं खेलिए लेकिन अनावश्यक रूप से आप सभी की जो धार्मिक भावनाएं हैं उनको ठेस ना पहुंचाएं सभी की धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो।

कानपुर कार्डियोलॉजी के ICU में लगी आग पर CM योगी सख्त, दिये जांच के आदेश

और इस दौरान अफवाहें भी कहीं उड़ती है तो अफवाहों पर भी बिल्कुल ध्यान न दें और जो त्यौहार है उसको अपने परिवार के साथ खुशियों से मनाएं।

Exit mobile version