Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बेवन’ ने विलियमसन की खराब फॉर्म के चलते न्यूजीलैंड की जीत पर उठाय प्रश्न

'Bevan' questions New Zealand's win due to Williamson's poor form

'Bevan' questions New Zealand's win due to Williamson's poor form

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को शुरू होने में अब महज कुछ दिनों का समय शेष है। साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं। न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में भारत जैसे मजबूत टीम को हराना है, तो कीवी कप्तान केन विलियमसन का चलना बेहद जरूरी है। हालांकि, विलियमसन की फॉर्म विदेशी सरजमीं पर पिछले कुछ समय में बेहद खराब रही है और वह एक भी अर्धशतक तक नहीं जड़ सके हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन ने विलियमसन के खराब आंकड़ों को शेयर करते हुए पूछा है कि नंबर एक बल्लेबाज के रन बनाए बिना क्या न्यूजीलैंड भारत को फाइनल में हरा सकता है।

‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना जल्द बनना चाहती हैं दुल्हन

माइकल बेवन ने केन विलियमसन के विदेशी धरती पर हालिया आंकड़ों को शेयर किया है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि विलियमसन का बल्ला पिछले 11 पारियों में बिलकुल खामोश रहा है। इस दौरान विलियमसन एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में विलियमसन फ्लॉप रहे और पहली इनिंग में 13 और दूसरी में सिर्फ 1 रन ही बना सके। ऐसे में भारत के मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने विलियमसन कैसा प्रदर्शन करेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

 

 

Exit mobile version