Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावधान : उत्तर प्रदेश में बीते साल 4,177 लोग गंवा चुके हैं जान

accident in fog

accident in fog

लखनऊ। कोहरो पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में धुंध की चादर आपकी मामूली सी लापरवाही आपके जीवन को संकट में डाल सकती है। सड़क पर अगर मनमानी गति से वाहन दौड़ा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। बीते साल कोहरे में फर्राटा भर रहे अनियंत्रित वाहनों के हादसों की संख्या चौंकाने वाली है। प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर 8031 हादसे हुए जिनमें जान गंवाने वालों की संख्या 4,177 रही। जो कुल आंकडे़ का तकरीबन 18.9 प्रतिशत रहा।

स्टोरीटेलिंग का है हुनर, तो फिल्ममेकिंग से बच्चे बढ़ा सकते हैं अपनी क्रिएटिविटी

लेकिन हादसों और मौतों में टॉप पर साफ मौसम

साफ मौसम में जान गंवाने वालों की संख्या न केवल हादसों में टॉप पर है बल्कि इस मौसम में लापरवाही सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में सर्वाधिक मौत इसी मौसम के नाम दर्ज हैं। इस मौसम में कुल दुर्घटनाएं 17,703 हुईं। इनमें कुल मौतों का एक बड़ा आंकडा 9,327 लोगों की जान जाना है। वहीं गंभीर रूप से चोटिल 11,821 ऐसे लोग जो जिंदगी भर इस दंश का सामना करने को मजबूर हैं।

Corona Virus Update: कोरोना काल में चक्षु एप ने दिखाया कमाल

बरतें ये सावधानियां

Exit mobile version