नई दिल्ली. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेसफ्लाइट कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रविवार को कहा कि वह अपनी पहली ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फ्लाइट में जेफ बेजोस समेत चार यात्री होंगे, जो पृथ्वी की सतह से 100 किमी ऊपर कारमन लाइन तक जाएंगे और सुरक्षित वापसी करेंगे। पूरी फ्लाइट का समय 10-12 मिनट का रहने वाला है।
Our first human flight on Tuesday will be the 16th flight in #NewShepard’s history. Learn about the meticulous & rigorous launch program that brought us to this first step. Watch the launch live on https://t.co/7Y4TherpLr, starting at 6:30 am CDT / 11:30 UTC. #NSFirstHumanFlight pic.twitter.com/xWQRYLikZd
— Blue Origin (@blueorigin) July 18, 2021
एक हफ्ते पहले 11 जुलाई को ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन के वर्जिन स्पेस शिप (VSS) यूनिटी स्पेसप्लेन की फ्लाइट सफल रही थी। वे 85 किमी तक गए थे। अब बेजोस 20 जुलाई को स्पेस में जा रहे हैं। वह भी नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर पैर रखने के ठीक 52 साल बाद। खास बात यह है कि ब्रैन्सन के साथ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला गई थीं, वहीं बेजोस का न्यू शेपर्ड रॉकेट बनाने वाली इंजीनियरों की टीम में महाराष्ट्र के कल्याण की 30 वर्षीय संजल गवांडे भी शामिल थीं।
मानसून सत्र से पहले हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार
बेजोस की फ्लाइट कहां से और कब उड़ान भरेगी?
बेजोस की फ्लाइट 10-12 की सबऑर्बिटल फ्लाइट होगी, यानी यह पृथ्वी की कक्षा में नहीं जाने वाली। बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी का न्यू शेपर्ड रॉकेट वेस्ट टेक्सास के रेगिस्तान से 20 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे उड़ान भरेगा।