Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी हुई कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए शूटिंग रुकी

shubhangi atre

shubhangi atre

टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे यानी ‘अंगूरी भाभी’ कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं। शुभांगी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शो की शूटिंग दो दिनों के लिए रोक दी गई है।

अभिनेत्री का कहना है कि सोमवार सुबह उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके तुरंत बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव निकलीं।

ड्रग केस के आरोपी एजाज खान को हुआ कोरोना पॉजिटिव, NCB टीम की होगी जांच

खबरों की माने तो शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘मैंने कोविद -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मुझे हल्के लक्षण थे, जिसके बाद मैंने आज सुबह ही उसका परीक्षण करवाने का निर्णय लिया। मेरी रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट में कहा गया कि मैं कोविद पॉजिटिव हूं।’ एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हल्का सिरदर्द है, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं स्वस्थ हूं, लेकिन सिरदर्द से पीड़ित हूं। मैं आराम कर रही हूं. मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं, जो पिछले दो-तीन दिनों से मेरे आस-पास आए हैं वह जांच करवा लें।’

Exit mobile version