Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक्टर सानंद वर्मा : सुशांत के कारण ही बना टीवी एक्टर

Saanand Verma

एक्टर सानंद वर्मा

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत संग के निधन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। सुशांत के फैंस आज भी उनकी याद में तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस बीच फिल्म छिछोरे में सुशांत संग स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर सानंद वर्मा ने बताया कि वह सुशांत के कारण ही टीवी एक्टर बने।

श्वेता के ग्लोबल प्रेयर मीट के आयोजन में शामिल हुये 101 देशों के लोग

सुशांत सुसाइड मामले में सानंद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं। वह एक फाइटर थे। जो छोटी-सी जगह से बड़े सपने लेकर आए थे। उन्होंने अपनी लाइफ में शानदार प्रदर्शन किया।’

सानंद ने बताया कि सुशांत उनके लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि छोटे पर्दे के एक्टर के साथ इंडस्ट्री में अलग तरह से बर्ताव किया जाता है। लेकिन मैंने सुशांत को टीवी से फिल्मों तक में सफल होते हुए देखा।

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एक्टर की मौत को बताया साजिशन हत्या

सानंद ने कहा, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की वजह से  भाबी जी घर पर हैं’ में सक्सेना जी के रोल के लिए हामी भरी थी। सुशांत ने साबित किया कि एक टेलीविजन अभिनेता भी एक बॉलीवुड फिल्म स्टार बन सकता है। इससे पहले मैं टीवी एक्टर के लेबल के डर से टेलीविजन असाइनमेंट नहीं ले रहा था। इसलिए मैंने विज्ञापन और फिल्में करना जारी रखा।

Exit mobile version