भदोही। भदोही जिले में शहर के मेन रोड लिप्पन तिराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट की दुकान में शुक्रवार की सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई है। जानकारी पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मी व आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। डेढ़ घंटे बाद तक आग को नहीं बुझाया जा सका था। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आसपास की दुकानों व घरों को खाली करा दिया है।
शहर के घमहापुर निवासी इरफान नामक व्यक्ति की उक्त तिराहे के पास इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे दुकान खोलने आया तो अंदर से धुंआ निकलता दिखाई दिया। फौरन मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ देर बाद वाहनों के साथ दमकल विभाग के करीब एक दर्जन पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप : फाइनल की उम्मीदों के लिए टीम इंडिया को चाहिए जीत
आसपास के लोग भी बड़ी तादाद में एकत्रित हो गए। साथ ही दमकलकर्मियों की मदद करने लगे। सवा एक बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका । उधर और विकराल होती आग को देखकर पुलिस ने आसपास की दुकानों व घरों को खाली कराना शुरू कर दिया। दुकानदार के अनुसार अगलगी में 50 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए हैं। इस दौरान मेन रोड पर अफरातफरी की स्थिति रही।