Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाईजान के पिता सलीम ने बिग बी को दी खास सलाह,बोले- अब उन्हें….

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस उम्र में जहां लोग काम से ब्रेक लेकर घर पर आराम करना पसंद करते हैं तो वहीं अमिताभ ऐसे में काम करते हैं। उन्होंने हमेशा से यही साबित किया है कि उनकी बढ़ती उम्र से उनके काम से कोई लेना-देना नहीं है।

हालांकि उनके समय के लगभग सभी अभिनेता अपने प्रोफेशन से संयास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। इस उम्र में वह बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं । ऐसे में सलमान खान के पिता और मशहूर राइटर सलीम खान ने  बिग बी जन्मदिन विश करते हुए उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ और सलीम खान ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिसमें  ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘मजबूर’, ‘डॉन’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्में सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। हालांकि सलीम खान अब अपने काम से संयास लेकर अपनी वाइफ और बेटे के साथ हैप्पी लाइफ बीता रहे हैं। लेकिन बिग बॉस अभी भी फिल्मों के शूटिंग के लिए बाहर रहते हैं। आजकल वह कौन बनेगा करोड़पति 13 होस्ट कर रहे हैं और अभी उनकी की झोली में कई फिल्में आने वाली हैं, जिसकी वह शूटिंग कर रहे हैं।

भक्ति से भरे शानदार SMS और मैसेज से दोस्तों और परिजनों को कहें- ‘हैप्पी महाष्टमी’

सलीम खान ने अमिताभ को बर्थडे की विश करते हुए कहा- अमिताभ को अपनी लाइफ में जो भी चीज पानी थी उन्हें वो मिल गई है।  उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है, जिसके लिए उन्होंने खूब भाग-दौड़ की है। हालांकि अब उन्हें अपने लिए भी कुछ समय निकाल लेने चाहिए। अब उन्हें खुद को इस दौड़ से दूर कर लेना चाहिए और एक शानदार रिटायरमेंट के साथ आराम करना चाहिए।

रिटायरमेंट के बारें में बताते हुए  सलीम खान आगे बढ़ाते कहते हैं- रिटायरमेंट का सिस्टम इसलिए बनाया गया है कि लोग अपनी जिंदगी का कुछ समय अपने लिए अपने हिसाब जी सकें और अपनी मर्जी से जिंदगी को आगे बढ़ाएं। जिंदगी के शुरुआती साल कुछ सीखने और पढ़ने में निकल जाते हैं फिर काम और परिवार की जिम्मेदारियों में कुछ गुजर जाती है। उदाहरण के लिए अब मेरी दुनिया सीमित है, जिनके साथ भी मैं वॉक पर जाता हूं, जो नॉन फैमिली बैकग्राउंड के हैं।

Exit mobile version