जयपुर। जालौर जिले की सायला तहसील के ग्राम मौजा उनडी में नवीन औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। इस के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Sharma) ने राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959 के नियम 11(ए) के तहत 20.30 हैक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है।
नारी शक्ति के हित में राज्य सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक निर्णय: मुख्यमंत्री भजनलाल
इस निर्णय से स्थानीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (रीको) द्वारा किया जाएगा।