Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भल्लाल्देव और रकुल प्रीत को ED ने भेजा जारी, जानें पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार साल पुराने ड्रग्स मामले में टॉलीवुड के टॉप एक्टर्स और डायरेक्टर्स को समन जारी किया है. इनमें रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती, रव‍ि तेजा, पुरी जगन्नाथ शामिल हैं, जो कि साउथ सिनेमा के मशहूर चेहरे हैं.

सभी एक्टर्स को तारीख के साथ समन भेजा गया है. रकुल प्रीत सिंह 6 सितंबर, राणा दग्गुबाती 8 सितंबर, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ (निर्देशक) 31 सितंबर. इनके अलावा चार्मी कौर, मुमैथ और अन्य लोगों का नाम भी समन में शामिल है. अभी तक चार साल पुराने इस ड्रग्स केस में  कुल 12 लोगों को समन भेजा जा चुका है.

यह मामला आबकारी विभाग द्वारा जुलाई 2017 में एक फेमस Bar में तलाशी के बाद दर्ज 12 मामलों पर आधार‍ित है. इस पर 11 चार्जशीट दाखिल की गईं थी.

जान्हवी ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, कातिल अदाएं देखकर फैंस हुए फिदा

रकुल प्रीत सिंह साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. उन्हें यार‍ियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे, सरदार का ग्रैंडसन में देखा गया था. बाहुबली के विलेन भल्लालदेव के रूप में मशहूर राणा दग्गुबाती भी साउथ सिनेमा का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्हें बाहुबली के अलावा गाजी अटैक, बेबी, दम मारो दम, हाथी मेरे साथी में देखा गया था.

रव‍ि तेजा तेलुगू सिनेमा में अपने दमदार अभ‍िनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने  Nee Kosam, Itlu Sravani Subramanyam, Chiranjeevulu,  Dubai Seenu, Krishna, Baladur, Neninthe, Kick में अपने एक्ट‍िंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.  पुरी जगन्नाथ धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में हैं. साउथ की शानदार फिल्मों के अलावा पुरी जगन्नाथ ने हिंदी मूवी बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है.

Exit mobile version