सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि वह किसानों के समर्थन में भारत बंद के अवसर पर एक दिन का उपवास करेंगे। अन्ना ने कहा किसानों को एमएसपी स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अभी वह एक दिन का उपवास कर रहे हैं।
यदि आवश्यक हुआ तो वह फिर से एक बार बड़ा आंदोलन करके देश के अन्नदाता को इंसाफ दिलाने के लिए देश के किसानों के साथ सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।
11 से 3 बजे तक रहेगा भारत बंद, जानें क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
अन्ना ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि केंद्र सरकार पिछले कई सालों से किसानों को बढ़ावा देने की बात करती है लेकिन किसानों को आज तक न्यूनतम समर्थन मूल्य की लड़ाई लड़नी पड़ रही है।