Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bharat Bandh : मुंबई के डब्बावालों ने किया किसानों का समर्थन

bharat bandh

bharat bandh

नई दिल्ली। मुंबई के डब्बावालों ने इस बंद का समर्थन किया है।  आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट करके दावा किया है कि सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंघु बॉर्डर पर जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर लिया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है। प्रदर्शन के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। किसानों और केंद्र सरकार के बीच इसे लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

‘भारत बंद’ को लेकर जावड़ेकर ने कहा- समर्थन देने वाला विपक्ष ‘ढोंगी’

किसान यूनियनों ने कहा है कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित किए जा रहे कृषि कानूनों में संशोधन से संतुष्ट नहीं हैं। दोनों के बीच कल (बुधवार) को फिर बातचीत होनी है। किसान नेताओं ने कहा है कि किसी को भी बंद में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। लगभग सभी विपक्षी दलों और कई ट्रेड यूनियनों ने ‘भारत बंद’ और किसानों का समर्थन करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुरक्षा कड़ी करने और कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

पाकिस्तान व चीन धार्मिक आजादी छीनी जा रही है, अमेरिका ने की विशेष निगरानी

केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून देश के किसानों को खत्म कर देंगे। उत्तर भारत में किसानों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया है और आज भारत बंद की घोषणा की है। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन बंद का समर्थन करता है। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने यह बात कही है।

Exit mobile version