Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत बंद: लखनऊ में धारा-144 लागू, सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी

Bharat bnadh

Bharat bnadh

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है। तमाम विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं तो उधर भारत बंद को लेकर एजेंसियों ने तमाम एहतियात बरत रहे हैं। सुरक्षा सख्त है, लेकिन ये भी कोशिश है कि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी ने बंद का समर्थन किया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि सुधार कानून को क्रांतिकारा बताया और विरोध प्रदर्शन के पीछे विपक्ष पर हमला बोला।

शिवराज का विपक्षी दलों पर हमला, कहा- किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे

किसानों के भारत बंद को देखते हुए लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। लखनऊ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहेगा। लखनऊ के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया।

समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सामने पटरी पर प्रदर्शनकारी लेट गए हैं।

Exit mobile version