Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत बायोटेक ने तय किया दाम, जानें कितनी कीमत में मिलेगी Covaxin

covaxin

covaxin

कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य और केंद्र के बीच सियासी बयानबाजी चल रही है। इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के बाद अब भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के दाम भी तय कर दिए गए हैं। निजी अस्पतालों को कोवैक्सीन 1200 रुपये में और राज्यों को 600 रुपये में मिलेगी।

आपको बता दें कि शनिवार को भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन  के दाम तय कर दिए, जिसके मुताबिक राज्य सरकारों को यह वैक्सीन 600 रुपये, केंद्र सरकार को 150 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में दी जाएगी। एक्सपोर्ट ड्यूटी की कीमत 15-20 डॉलर रखी गई है।

होम आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला तो धरने पर बैठ जाऊंगा : कौशल किशोर

गौरतलब है इससे पहले सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के दाम तय किये गए थे। कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तुलना करें तो भारत बायोटेक की वैक्सीन महंगी है। निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये है और राज्यों के लिए 400 रुपये है। जबकि कोवैक्सीन निजी अस्पतालों को 1200 रुपये और और राज्यों को 600 रुपये में मिलेगी।

भारत बायोटेक ने वैक्सीन के रेट घोषित किए

भारत बायोटेक का कहना है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार हमने COVAXIN डोज़ की कीमतों की घोषणा की है। राज्य सरकार के लिए प्रति डोज़ 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति डोज़ दिया जाएगा।

इससे पहले वैक्सीन के बढ़े दाम का बचाव करते हुए सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा था कि पहले की कीमत एडवांस फंडिंग पर आधारित थी और अब इसे अधिक शॉट्स बनाने के लिए स्केलिंग और विस्तार क्षमता में निवेश करना होगा। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन का एक लिमिटेड हिस्सा ही निजी अस्पतालों में 600 रुपये प्रति खुराक पर बेचा जाएगा। वैक्सीन की कीमत अभी भी बहुत से अन्य चिकित्सा उपचारों से कम है जो कोरोना व अन्य जानलेवा बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक है।

कोरोना की लड़ाई में हमारी तैयारी 10 कदम आगे की होनी चाहिए : योगी

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 1 मई से जो नई वैक्सीनेशन चरण का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक अब 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लग पाएगी। 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को जिस तरह से वैक्सीन लगाई जा रही है वो जारी रहेगी। यानी सरकारी सेंटर्स में इनके लिए वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version