Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी

कोवैक्सीन bharat biotech covaxin

कोवैक्सीन

हैदराबाद। दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस बीच लोगों को वैक्सीन से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। इस बीच देश में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के ट्रायल के लिए 13 हजार वालंटियरों की भर्ती की है। इसी के साथ वैक्सीन उम्मीदवार ने अपने तीसरे चरण का आधा रास्ता पूरा कर लिया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीडीपी के तीन नेताओं ​को किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल ड्रग नियामक, इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए आवेदन की गई कोरोना वैक्सीन समेत सभी और वैक्सीन के बारे में विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने कहा, “कोविड-19 की वैक्सीन के रिसर्च के मामले में भारत किसी देश से पीछे नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता यही है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हो और ये इस वायरस के ख़िलाफ़ कारगर हो। इस मामले में हम समझौता नहीं चाहते। हमारे नियामक सभी बातों के मद्देनज़र वैक्सीन से जुड़े डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं।”

Exit mobile version