Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को मिला महबूबा मुफ़्ती का साथ

Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra ) शनिवार को एक बार फिर शुरू हो गई है। अवंतीपोरा से शुरू हुई इस यात्रा में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) भी शामिल हुईं। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा पुलवामा के रास्ते पंथा चौक तक जाएगी। बताया जा रहा है कि आज इसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं।

वहीं राहुल की सुरक्षा को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस ने एक दिन पहले ही राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए यात्रा रोक दी थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं की गई है। राहुल की सुरक्षा में 25 कंपनियां तैनात हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री को भेजा हुआ पत्र ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया।

अमित शाह को शुक्रवार को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा, “मैं आपको यह पत्र भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण सुरक्षा चूक के संबंध में लिख रहा हूं, जिसके बारे में आप पहले से ही जानते होंगे। राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर यात्रा को आज के लिए स्थगित करना पड़ा। हम जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना करते हैं और उनके बयान का स्वागत करते हुए कहते हैं कि वे आतंकवाद की परिणति तक पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखेंगे।

पूजा स्थल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग में 8 लोगों की मौत, 10 घायल

उन्होंने आगे कहा, “आप इस बात की सराहना करेंगे कि प्रतिदिन भारत जोड़ो यात्रा में आम लोगों की भारी भीड़ शामिल हुई है और चली है। आयोजकों के लिए यह बताना कि दिन में कितने लोगों के आने की उम्मीद है, काफी कठिन है। हम अगले दो दिनों में यात्रा में और 30 जनवरी को श्रीनगर में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं। 30 जनवरी को होने वाले समापन समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। यदि आप व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं और संबंधित अधिकारियों को श्रीनगर में 30 जनवरी को यात्रा और समारोह की समाप्ति तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की सलाह दे सकते हैं, तो मैं आभारी रहूंगा।”

Exit mobile version