नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को G20 बैठक (G20 Summit) का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) G20 सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे। ठीक उस दौरान उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पूरे देश की नजरें गईं। इस बार खास यह था कि नेमप्लेट पर दुनिया में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले नाम ‘इंडिया’ (India) की जगह ‘भारत’ (Bharat) लिखा था।
देश में पिछले कुछ दिनों से इंडिया (India) की जगह भारत (Bharat) नाम करने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इससे पहले G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ (President of India) की जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat) लिखा गया था, जिसकी वजह से देश का नाम बदले जाने की चर्चा छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं।
G-20 Summit का आगाज, पीएम मोदी बोले- यह समय सभी के साथ मिलकर चलने का है
देश के राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से भारत (Bharat) और इंडिया (India) नाम का विवाद शुरू है। विपक्ष की ओर से इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि अभी इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत। बता दें कि किसी देश की आधिकारिक बैठक होती है तो उसके प्रतिनिधि के सामने प्लेट पर उस देश का नाम भी लिखा होता है, जिससे पता चलता है कि बैठक में मौजूद व्यक्ति इस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।