नगर निगम की जमीनों को प्रॉपर्टी डीलरों को बेचे जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अवध के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय को घेर लिया।
किसानों के घेराव से नगर निगम मुख्यालय में कामकाज भी प्रभावित हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। किसानों का आरोप था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में डूडा द्वारा अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इसमें नगर निगम के लेखपाल और डूडा के सर्वेयर ने दो हजार रुपये से लेकर दस हजार की रिश्वत ली और अपात्र लोगों की पात्र रिपोर्ट लगा दी।
वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट
यूनियन के अध्यक्ष राजू गुप्ता का कहना था कि नगर निगम के तहसीलदार और लेखपाल मिलकर सरकारी जमीनों को बेच रहे हैं शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इस कारण बेकसूर लोग प्रॉपर्टी डीलरों से सरकारी जमीन खरीद कर फस रहे हैं किसान यूनियन ने कई उदाहरण दिए जिसमें सरकारी जमीनों को बेचा गया और उस पर मकान बन गए हैं इसमें तालाब भी शामिल हैं किसान यूनियन सफाई व्यवस्था और व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया