Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतवंशी गीतांजलि ने जीता TIME अवॉर्ड ‘किड ऑफ द ईयर’

gitanjali rao

gitanjali rao

वाशिंगटन। एक उभरती वैज्ञानिक और खोजकर्ता के तौर पर पहचान बनाने वाली 15 वर्षीय गीतांजलि ने करीब पांच हजार बच्‍चों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है। गीतांजलि ने टेक्‍नोलॉजी के प्रयोग से दूषित पेयजल से लेकर साइबर जैसे मुद्दों से निपटने के लिए शानदार काम किया है।

जल्द होगा लॉन्च Samsung Galaxy F62, गीकबेंच लिस्टिंग में दिखा फोन

गीतांज‍लि भारत समेत पूरी दुनिया के बच्‍चों की प्रेरणा स्रोत बन गईं हैं। भारतीय मूल की 15 साल की अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव Gitanjali Rao ने एक बार फिर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। गीतांजलि राव को उनके शानदार काम के लिए टाइम मैगजीन ने पहली बार किसी बच्‍चे को ‘किड ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा है।

America : बाइडन का ऐलान सभी अमेरिकी नागरिकों को मिलेगा टीका

साइबर बुलिंग से निपटने के लिए एक ऐप तैयार करने से लेकर गीतांजलि अब पानी की शुद्धता जांचने की दिशा में तकनीक के इस्‍तेमाल पर काम कर रही हैं। टाइम के लिए अकेडमी अवॉर्ड विजेता एंजेलिना जोली ने गीतांजलि का जूम पर इंटरव्‍यू लिया। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जोली संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायोग की विशेष दूत भी है।

Vaccine Update: दिल्ली के हर चौथे व्यक्ति को लगेगा कोरोना का टीका

साइबर बुलिंग रोकने के लिए की गई अपनी खोज के बारे में बताते हुए गीतांजलि ने कहा कि ये एक तरह की सर्विस है। इसका नाम Kindly है। उन्‍होंने कहा कि दरअसल, यह एक ऐप और क्रोम एक्‍सटेंसन है। यह शुरुआत में ही साइबर बुलिंग को पकड़ने में सक्षम होगा। उन्‍होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ अपनी डिवाइस बनाकर दुनिया की समस्‍याएं सुलझाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अब मैं दूसरों को भी ऐसा करने के प्रेरित करना चाहती हूं।

Exit mobile version