Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतवंशी निकी हेली ने ट्रंप के ऊपर दिया यह नाराजगी भरा बयान

nikey helly

nikey helly

वाशिंगटन। अमेरिका समेत पूरी दुनिया में भारतवंशी राजनीति में अपनी पैठ बना रखी है। ऐसे ही भारतीय मूल की एक रिपब्लिकन नेता निकी हेली ने संसद पर हुए हमले को लेकर एक कठोर बयान दिया है। रिपब्लिकन नेता निकी हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा की है। संसद पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह जो हमला हुआ है वह राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से भड़के समर्थकों ने किया था। ट्रंप ने अपने भाषण में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे ट्रंप समर्थक भड़कने पर मजबूर हो गए। आगे वह कहती हैं कि चुनाव के बाद किए गए उनके आचरण की इतिहास में कठोरता के साथ व्याख्या होगी।

Business : ईंधन की मांग 11 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई

हेली ने शुक्रवार को फ्लोरिडा में हुई बैठक में कहा, ‘हम अपने बड़े मतभेदों के बारे में चर्चा कर सकते हैं, लेकिन हमें अमेरिकी जनता को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना बंद करना चाहिए। रिपब्लिकन पार्टी को आगे का दास्ता दिखाना चाहिए।’ हेली को ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया था। वह इस पद पर 25 जनवरी, 2017 से 31 दिसंबर, 2018 तक रहीं। वह 12 जनवरी, 2011 से लेकर 24 जनवरी, 2017 तक साउथ कैरोलिना की गवर्नर भी रह चुकी हैं।

Exit mobile version