नई दिल्ली| ड्रग्स केस में जेल से आने के बाद भारती सिंह ने अब अपने पति के लिए पहला पोस्ट शेयर किया है। भारती ने हर्ष के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटज में दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए भारती ने लिखा, ‘कभी-कभी हमारा टेस्ट होता है, लेकिन अपनी कमजोरी दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी ताकत को जानने के लिए। मेरी ताकत, मेरे बेस्टफ्रेंड, मेरे प्यार और मेरे हर्ष। लव यू पति।’
भारती के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने दोनों को खूब प्यार दिया है। वैसे बता दें कि भारती ने इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट्स सेक्शन को लिमिटिड कर रखा है।